Advertisement
15 June 2017

मंच पर ही भिड़ गए मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री और भाजपा सांसद, देखिए वीडियो

Twitter

बुधवार को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के कृषि मंत्री और सांसद मंच पर ही आपस में भिड़ गए। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड कस्बे में एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और सांसद बोधसिंह भगत के बीच बहस हुई।

सांसद बोधसिंह भगत जब समारोह को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने किसी मामले का जिक्र किया, जिस पर गौरीशंकर बिसेन ने सांसद बोधसिंह से गलत बात नहीं कहने को कहा. इस दौरान सांसद-मंत्री के बीच तू-तू, मै-मैं हो गई। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने जहां सांसद भगत से कहा कि बहुत देखे हैं ऐसे सांसद। इसके जवाब में सांसद ने भी मंत्री बिसेन को अपशब्द कहे।

 

Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Minister of Agriculture, BJP MP, Madhya Pradesh, dispute, stage, Watch video
OUTLOOK 15 June, 2017
Advertisement