Advertisement
01 July 2015

नए खुलासे से बढ़ीं सुषमा की मुश्किलें

पीटीआई

 


ललित मोदी ने एक ई-मेल में सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल को अपनी कंपनी में अपनी जगह डायरेक्टर पद देने के लिए कहा था। चैनल के अनुसार के मुताबिक ललित मोदी की यह पेशकश एक तरह से स्थाई किस्म की थी। हालांकि ललित मोदी के लिए सालों तक काम कर चुके स्वराज कौशल ने ललित मोदी के ऑफर को ठुकरा दिया था लेकिन कांग्रेस पार्टी का कहना है कि स्वराज कौशल को ललित मोदी की पेशकश विदेश मंत्री और पूर्व आईपीएल कमिश्नर के बीच 'गैरवाजिब नजदीकी' थी।

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने टाइम्स नाउ चैनल से कहा, 'जब स्वराज कौशल ने इस पेशकश को ठुकरा दिया तो इसमें समस्या क्या है? स्वराज कौशल ने ललित मोदी के साथ अपने प्रोफेशनल रिश्तों को कभी छुपाया नहीं।' कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जांच की मांग करते हुए कहा, 'ललित मोदी भारत में भगोड़े हैं और उन्होंने एक मंत्री की पारिवारिक रिश्तेदार को एक पेशकश की। यह पेशकश क्यों की गई। इसकी जांच कराई जानी चाहिए।'

इस नई जानकारी के सामने आने से सुषमा स्वराज की मुश्किलें बढ़ेंगी। सुषमा पहले ही स्वीकार कर चुकी हैं कि वह ललित मोदी के संपर्क में थीं और 'मानवीय आधार' पर पूर्व आईपीएल कमिश्नर को मदद दी गई थी। भतीजे को ब्रिटेन में दाखिला दिलाने के बदले सुषमा स्वराज ललित मोदी की मदद देने के आरोपों का सामना कर रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ललित मोदी, स्वराज कौशल, सुषमा स्वराज, lalit modi, swaraj kausha, sushma swaraj
OUTLOOK 01 July, 2015
Advertisement