Advertisement
24 December 2018

कंप्यूटर निगरानी नियम पर बोली कांग्रेस, 'चौकीदार जासूस भी है'

File Photo

कंप्यूटर निगरानी वाले कानून में प्रस्तावित संसोधन को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ‘निजता पर नजर रखने वाले’ इस प्रस्तावित कदम को सरकार वापस ले तथा माफी मांगे। उन्होंने आरोप लगाया कि 'जासूसी' के जरिये विरोध की हर आवाज को मोदी सरकार दबाना चाहती है।

एक प्रेस कांफ्रेस में मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों की अब समझ में आ गया है कि भाजपा सरकार जासूसी करती है। गैर-संवैधानिक जासूसी कराना सरकार का रूटीन काम हो गया है। प्रस्तावित संशोधन लागू हुआ तो सरकार सबकी निजी जिंदगी पर नजर रखेगी।

'ईज ऑफ इंटरफेयरिंग इन बिजनेस है यह'

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की बात करती है, लेकिन यह तो 'ईज ऑफ इंटरफेयरिंग इन बिजनेस' है। यही गुजरात, मोदी और अमित शाह मॉडल है।

सरकार सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून की धारा 79 के तहत आने वाले नियमों में प्रस्तावित संशोधन की तैयारी में है, जिसके तहत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए यह जरूरी होगा कि वो एक ऐसी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करे जिसकी मदद से गैर-कानूनी सामग्री को हटाया जा सके। इस नियम के विरोध में विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है और इसे निजता पर हमला करार दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ultimate, ambition, BJP, govt, peeping, tom, Singhvi
OUTLOOK 24 December, 2018
Advertisement