Advertisement
19 March 2018

राहुल बोले, राफेल सौदे में सरकारी खजाने को हुआ 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर राफेल एयरक्राट की सौदेबाजी में मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में सरकारी खजाने को 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का सरकारी खजाने को नुकसाना हुआ है। क्या यह रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी है?

Advertisement

एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने 536 करोड़ रुपये प्रति एयरक्राफ्ट का सौदा किया था लेकिन मोदी सरकार इसके बदले 1670 करोड़ रुपये दिया है यानी की सीधे 40 हजार करोड़ रुपये की चपत सरकारी खजाने को लगी है। आखिर इस कीमत के लिए कौन जिम्मेदार है।  केवल जनता ही इसकी चिंता करती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UPA, rafale, rahul gandhi
OUTLOOK 19 March, 2018
Advertisement