Advertisement
07 May 2025

आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने का रवैया होना चाहिए दुनिया का: जयशंकर

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले के कुछ घंटे बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनानी होगी।

पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

 

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने ठिकानों के चयन और अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के तरीके में काफी संयम दिखाया है। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘दुनिया को आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति दिखानी चाहिए।’’

 

समझा जाता है कि इस अभियान को भारतीय वायुसेना और थल सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके देश को ‘‘भारत द्वारा थोपे गए युद्ध के इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने’’ का पूरा अधिकार है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल दुश्मन से बहुत अच्छी तरह से निपटना जानते हैं।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Operation Sindoor, zero tolerance attitude, Terrorism, S Jaishankar
OUTLOOK 07 May, 2025
Advertisement