Advertisement
22 November 2016

नरेंद्र मोदी-इंदिरा गांधी के बीच तुलना से कांग्रेस परेशान नहीं : सोनिया

google

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पार्टी लोकसभा में मौजूदा समय की 45 सीटों से आगे बढ़कर सत्ता हासिल करेगी। हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। राजनीति में आप चुनाव जीतते हैं और हारते हैं। यह पूछे जाने पर कि उनके बच्चे मोदी का मुकाबला कर सकते हैं तो सोनिया ने कहा, निश्चित तौर पर, निश्चित तौर पर।

सोनिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मोदी और इंदिरा के बीच तुलना से परेशान नहीं है और उनकी पार्टी मोदी सरकार का मुकाबला कर रही है। उन्होंने कहा, राजनीति अथवा इतिहास के हर दौर में अपनी समस्याएं होती हैं, नेता होते हैं और विपक्ष होता है। मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा शासन का मुकाबला कर रही है।

मोदी की तुलना इंदिरा से किए जाने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, इससे मुझे परेशानी नहीं होती क्योंकि मैं इसमें यकीन नहीं करती। मेरा अपना स्पष्ट विचार है। कोई तुलना नहीं है। बिल्कुल नहीं।

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी के पास मोदी की तरह सख्त और प्रतिस्पर्धी नेता नहीं है तो सोनिया गांधी ने कहा, मैं इससे सहमत नहीं हूं। भाषा एजेंसी 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी, कांग्रेस, भाजपा, pm modi, sonia gandhi, indira gandhi, congress, bjp
OUTLOOK 22 November, 2016
Advertisement