Advertisement
10 March 2024

‘मोदी की गारंटी’ की कोई वॉरंटी नहीं है: तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने साधा निशाना

तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ की कोई वॉरंटी नहीं है। बनर्जी ने साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को ‘बाहरी और बंगाल विरोधी करार दिया’ जो केवल चुनाव के दौरान राज्य में आते हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि राज्य की जनता राज्य का धन रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी।

ब्रिगेड परेड मैदान में ‘जन गर्जन सभा’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ ‘मोदी की गारंटी’ की कोई वॉरंटी नहीं है। केवल ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस वादे निभाती हैं। भाजपा और उसके नेता बाहरी तथा बंगाल विरोधी हैं और इसी कारण उन्होंने राज्य के धन को रोक कर रखा है।’’

Advertisement

तृणमूल सांसद ने यह भी दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी का ‘‘कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि वे तो चुनाव में भाग लेंगे नहीं।’’

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को विशाल रैली से अपना लोकसभा चुनाव अभियान शुरू किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: no warranty, 'Modi's guarantee', Trinamool Congress leader Abhishek Banerjee, targets
OUTLOOK 10 March, 2024
Advertisement