Advertisement
30 June 2018

कांग्रेस का मोदी सरकार से सवाल, सूट-बूट वाले विदेशी बैंक खाताधारक दोस्तों को क्यों बचा रहे हैं?

ANI

कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के 38 करोड़ पॉलिसीधारकों का पैसा आईडीबीआई जैसे बैंक में लगाया जा रहा है जो कर्ज में डूबा हुआ है। क्या प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इस बात का जवाब देंगे कि वो अपने सूट-बूट वाले विदेशी बैंक खाताधारक दोस्तों को क्यों बचा रहे हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि हम इस देश के असली और नकली वित्त मंत्री को याद दिलाना चाहते हैं कि नोटबंदी ने प्रधानमंत्री के सूट-बूट वाले दोस्तों को कालेधन को सफेद करने में मदद की। उन्होंने कहा कि स्विस बैंक में भारतीयों के खातों में पैसों में 50 प्रतिशत की वृद्धि की खबरों के बाद फिर से यह पूछना चाहते हैं कि देश का असली वित्त मंत्री कौन है? सरकार काला धन छुपाने वाले इन जमाखोरों को आम लोगों की कीमत पर क्यों बचा रही है?  

मीडिया पैनलिस्ट प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि छह और बैंकों की आर्थिक हालत खराब है। क्या सरकार आने वाले समय में एलआईसी का पैसा इसी तरह से अन्य बैंकों में भी लगायेगी। उन्होंने कहा कि विनिवेश का लक्ष्य पूरी तरह से नाकाम हो चुका है। अब वित्तीय चालबाजी से अपनी नाकामी को ढकने की कोशिश की जा रही है। आखिर सरकार जनता और देश को क्यों गुमराह कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Government, worked, goal, protect, friends, congress, suited booted
OUTLOOK 30 June, 2018
Advertisement