Advertisement
15 August 2025

'प्रधानमंत्री कितने झूठे, ये इसका एक और उदाहरण है...', मोदी के सेमीकंडक्टर कटाक्ष पर भड़की कांग्रेस

कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि चंडीगढ़ में सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ने 1983 में परिचालन शुरू किया था। मोदी ने पहले की सरकारों पर कटाक्ष किया था कि 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर के विचार को "भ्रूण हत्या" का सामना करना पड़ा था।

79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत में निर्मित पहली सेमीकंडक्टर चिप इस वर्ष के अंत तक बाजार में उतार दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, "करीब 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर पर फाइलें खोली गईं और फैक्ट्री लगाने पर चर्चा शुरू हुई। लेकिन मेरे नौजवानों, आपको आश्चर्य होगा कि जो सेमीकंडक्टर आज दुनिया की ताकत बन गया है, उस विचार प्रक्रिया को 50-60 साल पहले भ्रूण हत्या का सामना करना पड़ा था।"

Advertisement

मोदी ने यह भी कहा कि वह किसी सरकार की आलोचना करने के लिए लाल किले पर नहीं आए हैं, लेकिन युवाओं के लिए भी इसके बारे में जानना उतना ही महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा, "यह इस बात का एक और उदाहरण है कि श्री मोदी कितने विक्षिप्त झूठे हैं। चंडीगढ़ में स्थापित सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स लिमिटेड ने 1983 में परिचालन शुरू किया था।" 

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि देश अब अतीत के बोझ से मुक्त हो चुका है और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में मिशन मोड में आगे बढ़ रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pm narendra modi, jairam ramesh, bjp government, semiconductor, congress
OUTLOOK 15 August, 2025
Advertisement