Advertisement
14 August 2019

टीएमसी विधायक सोवन चटर्जी भाजपा में शामिल

ANI

कोलकाता के पूर्व मेयर और तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोवन चटर्जी बुधवार को भाजपा में हो गए। चटर्जी के निजी जीवन में परेशानियों के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल नवंबर में उनसे तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर दोनों पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था।

चटर्जी पिछले कुछ महीनों से भाजपा के संपर्क में थे। वह पिछले महीने नई दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिले थे और तब से ही उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। टीएमसी ने चटर्जी को मनाने की कोशिशें की लेकिन नतीजासिफर रहा। चटर्जी को उनके संगठनात्मक कौशल के लिए जाना जाता है।

पहले छह हो चुके हैं शामिल

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से टीएमसी के छह, कांग्रेस तथा माकपा के एक-एक विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा ने राज्य में 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज कर अपनी मजबूत कर  ली है। टीएमसी भाजपा से महज चार सीटें ही ज्यादा जीत पाई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TMC, MLA, Sovan Chatterjee, joins, BJP
OUTLOOK 14 August, 2019
Advertisement