Advertisement
02 September 2020

टीएमसी ने मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र, फेसबुक और भाजपा के बीच संबंध के लगाए आरोप

File Photo

तृणमूल कांग्रेस ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी के प्रति सोशल मीडिया के पक्षपात का मुद्दा उठाया है। आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा है कि पब्लिक डोमेन में इसको लेकर पर्याप्त सबूत हैं। 

पार्टी के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने जुकरबर्ग को पत्र लिखा है और दोनों के बीच पूर्व में हुए एक बैठक का संदर्भ भी दिया हैं, जिसमें इन मुद्दों को उठाया गया था। पार्टी सूत्रों का कहा कि ओ'ब्रायन अक्टूबर 2015 में दिल्ली में जुकरबर्ग से मिले थे। ओ’ब्रायन ने पत्र में लिखा है, "हम भारत की दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) ने 2014 और 2019 के आम चुनावों के दौरान फेसबुक की भूमिका के बारे में गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं।"

उन्होंने लिखा, "पश्चिम बंगाल में चुनाव शुरू होने में अभी कुछ ही महीने हैं। आपकी कंपनी के हाल ही में बंगाल में फेसबुक पेज और अकाउंट्स को ब्लॉक करने से फेसबुक और बीजेपी के बीच लिंक की ओर भी इशारा होता है। पब्लिक डोमेन में अभी पर्याप्त सबूत है, जिसमें आंतरिक मेमो भी शामिल है।

Advertisement

हाल ही में, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट ने आरोप लगाया कि फेसबुक की हेट-स्पीच की नीतियों ने भारत में सत्तारूढ़ पार्टी का पक्ष लिया। तब से, सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियों के कथित पूर्वाग्रह को लेकर लगातार हमलावर है।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के बाद आरोप लगाया कि फेसबुक ने भाजपा नेताओं पर हेट-स्पीच नियम लागू नहीं किए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TMC, Mark Zuckerberg, Facebook, BJP, टीएमसी, मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक, बीजेपी
OUTLOOK 02 September, 2020
Advertisement