बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भाजपा की सरकारें जिम्मेदार: कांग्रेस
फिल्म पद्मावत को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया है तथा हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने फिल्म पद्मावत जारी करने को लेकर पर्याप्त तैयारी नहीं की जिसके कारण देशभर में खास तौर पर भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की हालत लगातार खराब हो रही है। हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। स्कूल बस पर पत्थरबाजी की घटना से पहले आरक्षण और राम रहीम के मामले के दौरान भी राज्य में अराजक हालात पैदा हो गए थे। गैंग रेप की घटना ने भी राज्य सरकार की कलई खोल दी थी। भाजपा शासित राज्यों में दंगेबाजी हो रही है लेकिन कोई इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को फिल्म जारी होने से पहले संबंधित पक्षों के साथ बातचीत करनी चाहिए थी। उन्हें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए थी जिसे सभी पक्ष स्वीकार करते। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए और हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करनी चाहिए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट को निर्देशों को दरकिनार कर भय और नफरत का माहौल पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री और हरियाणा की सरकार से जबाव मांगा है।