Advertisement
25 January 2018

बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भाजपा की सरकारें जिम्मेदार: कांग्रेस

File Photo

फिल्म पद्मावत को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया है तथा हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। 

कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने  कहा कि सरकार ने फिल्म पद्मावत जारी करने को लेकर पर्याप्त तैयारी नहीं की जिसके कारण देशभर में खास तौर पर भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की हालत लगातार खराब हो रही है। हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। स्कूल बस पर पत्थरबाजी की घटना से पहले आरक्षण और राम रहीम के मामले के दौरान भी राज्य में अराजक हालात पैदा हो गए थे। गैंग रेप की घटना ने भी राज्य सरकार की कलई खोल दी थी। भाजपा शासित राज्यों में दंगेबाजी हो रही है लेकिन कोई इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को फिल्म जारी होने से पहले संबंधित पक्षों के साथ बातचीत करनी चाहिए थी। उन्हें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए थी जिसे सभी पक्ष स्वीकार करते। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए और हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करनी चाहिए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट को निर्देशों को दरकिनार कर भय और नफरत का माहौल पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री और हरियाणा की सरकार से जबाव मांगा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: law and order, congress, BJP, कानून व्यवस्था, कांग्रेस, भाजपा
OUTLOOK 25 January, 2018
Advertisement