Advertisement
16 April 2018

आज लोगों को धार्मिक आधार पर बांटा जा रहा है: राहुल गांधी

File Photo

अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोगों को धार्मिक आधार पर बांटा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ' जब 2019 में हमारी सरकार आएगी तो फिर से अमेठी में फूड पार्क लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में रहें या न रहें, अमेठी के विकास के लिए काम करते रहेंगे। अगर यहां फूड पार्क लगता तो करीब 10 हजार लोगों को नौकरी मिलती और किसान अपना सीधा माल यहां बेच सकता, लेकिन मोदी सरकार ने इसे कैंसिल कर अमेठी के लोगों से रोजगार छीन लिया।'

राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही आपके खाते में 15-15 लाख रुपये डाले बल्कि जो नोटबंदी कर आपके 500 व 1000 के नोट आपकी जेब से निकाले और ये पैसा नीरव मोदी लेकर लंदन भाग गया। उन्होंने कहा कि किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं, हमें उनकी रक्षा करनी होगी। पीएम मोदी ने देश के सबसे अमीर 15 लोगों का ढाई लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया है लेकिन किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया। संसद में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहते हैं कि किसानों की कर्ज माफी सरकार की पॉलिसी में नहीं है। राहुल ने लोगों से पूछा कि आखिर ये कौन सी नीति है कि सबसे अमीर लोगों का कर्ज तो माफ कर दिया पर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया?'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rahul gandhi, deviide, religious, amethei
OUTLOOK 16 April, 2018
Advertisement