Advertisement
16 August 2025

अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वे विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सभी को प्रेरित करते रहेंगे।

मोदी ने एक्स पर कहा, "अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करता हूँ। भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवा भावना सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी।"

मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाद में भाजपा के इस दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां उनके स्मारक 'सदैव अटल' का दौरा किया।

Advertisement

कवि और राजनेता वाजपेयी 1998 से 2004 के बीच छह साल से ज़्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहे और उन्हें आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है, जिससे उच्च विकास दर का मार्ग प्रशस्त हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pm narendra modi, atal bihari vajpayee, former pm india, death anniversary
OUTLOOK 16 August, 2025
Advertisement