Advertisement
18 November 2018

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, सियासी दलों ने झोंकी ताकत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए प्रचार का रविवार को आखिरी दिन है। लिहाजा राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने जन संपर्क अभियान के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी।   

प्रचार के अंतिम दिन अपनी पार्टी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। वह महासमुंद जिले के बेमचा भाटा मैदान में सुबह 10 बजे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रायपुर में सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ सभाएं

Advertisement

छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने अपने सभी स्टार प्रचार को मैदान में उतार दिया है। पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष शाह के अलावा  इनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री रमन सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे नेता भाजपा के लिए जनता से वोट मांगेंगे।

राहुल-सिद्धू भी करेंगे जनसभाएं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रचार के अंतिम दिन मुंगेली जिले में चुनावी जनसभा करेंगे। उनके अलावा पार्टी के कई स्टार प्रचारक भी अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं करेंगे। रविवार को कांग्रेस के अन्य नेता राज बब्बर और नवजोत सिंह सिद्धू भी कई जनसभाएं करने वाले हैं।

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की आज 4 जनसभाएं होनी है। वह महेंद्रगढ़, अंबिकापुर, दुर्ग और भाखरा में जनसभाएं करेंगे।

72 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे

गौरतबा है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हो चुका है जबकि शेष 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। भाजपा के लिए लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सबसे अहम हैं क्योंकि यहां उसे अपनी सत्ता को बचाने की चुनौती है और इन राज्यों में उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस से है।

पहले चरण में हुआ रिकॉर्ड 76 फासदी मतदान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को 76.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।   प्रथम चरण के लिए बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ जिसमें 76.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सबसे अधिक डोंगरगांव में 85.15 फीसदी मतदान हुआ जबकि सबसे कम मतदान 47.35 फीसदी बीजापुर में हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: last day, assembly election, campaign, Chhattisgarh, congress, bjp, jogi, raman, rahul, modi
OUTLOOK 18 November, 2018
Advertisement