Advertisement
31 August 2016

आज राज्यसभा सांसदों की बैठक लेंगे मोदी

भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले सभी राज्यों के चुनाव के लिए अभी से कमर कस ली है। पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। आज अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी दोनों हाल ही में भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा सांसदों को संगठन और पार्टी के काम से जोड़ने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। शाम 4 बजे से शुरू इस बैठक की शुरुआत अमित शाह करेंगे और समापन रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मोदी का विचार है कि सभी जब मिल कर काम करेंगे तभी आगामी लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: narendra modi, amit shah, नरेंद्र मोदी, अमित शाह
OUTLOOK 31 August, 2016
Advertisement