Advertisement
09 April 2016

सबांग में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या

गूगल

पुलिस अधीक्षक बी चंद्रशेखर ने कहा कि जयदेब जाना (30) कल रात जब घर लौट रहा था तब उसपर सशस्त्रा व्यक्तियों के एक समूह ने धारदार हथियार, लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया। इस समूह का संबंध कथित तौर पर कांग्रेस और माकपा से है। स्थानीय अस्पताल में जाना को मृत घोषित कर दिया गया।

 

जाना की पत्नी ने सबंग थाने में पूर्व मंत्री और सबंग विधानसभा क्षेत्रा से कांग्रेस उम्मीदवार मानस भुइंया सहित 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता अमूल्य मैती ने आरोप लगाया है कि भुइंया की मौजूदगी में जाना की पीट-पीटकर हत्या की गई है, लेकिन कांग्रेस नेता ने इस आरोप से इनकार किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल, पश्चिम मिदनापुर, दुबराजपुर , माकपा , कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस
OUTLOOK 09 April, 2016
Advertisement