Advertisement
31 July 2024

त्रिपुरा कांग्रेस ने गंडतविसा में छात्र की मौत और हिंसा मामले की न्यायिक जांच की उठाई मांग

कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने धलाई जिले के गंडतविसा में एक छात्र की मौत और उसके बाद हुई हिंसा की घटनाओं की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराए जाने की मांग उठाई है।

सात जुलाई को दो गुटों के बीच झड़प में कॉलेज का छात्र परमेश्वर रियांग (19) घायल हो गया था। 12 जुलाई को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उसकी मौत के बाद गंडतविसा में दंगे और आगजनी हुई जिससे कम से कम 40 परिवार बेघर हो गए।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मंगलवार को त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) की पांच सदस्यीय टीम ने गंडतविसा में स्थिति का जायजा लेने के लिए परमेश्वर रियांग और हिंसा प्रभावित अन्य लोगों के घरों का दौरा किया।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की मौजूदगी में परमेश्वर गंभीर रूप से घायल हुआ। लूटपाट, दंगा और आगजनी भी पुलिस कर्मियों के सामने हुई। इसलिए हमने न्यायिक जांच की मांग की है।’’

रॉय बर्मन ने कहा कि टीपीसीसी भरोसा बनाए रखने के लिए गंडतविसा के संवेदनशील इलाकों में ‘‘स्थायी सुरक्षा शिविर’’, पीड़ित के परिजन के लिए सरकारी नौकरी और हिंसा प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिलवाना चाहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन परिवारों के घर पूरी तरह जल गए, उन्हें केवल 25 हजार रुपये दिए गए हैं और परमेश्वर की मां को पांच लाख रुपये दिए गए हैं। हम चाहते हैं कि राज्य सरकार गंडतविसा के सभी हिंसा प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दे।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tripura Congress, demands, judicial inquiry, death of student, violence in Gandatvisa
OUTLOOK 31 July, 2024
Advertisement