Advertisement
12 November 2018

टि्वटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने राहुल गांधी को दिखाया अपना टैटू, फेक न्यूज पर हुई बातचीत

TWITTER

टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक जैक डॉर्सी पहली बार भारत दौरे पर हैं। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की। भारत पहुंचते ही डॉर्सी ने ट्वीट किया और लिखा, 'कई साल के इंतजार और यहां आने की तमन्ना के साथ भारत पहुंचा।' भारत पहुंचते ही दोरजी सबसे पहले बौद्ध गुरु दलाई लामा से मिले जिन्हें वे अपना 'अदभुत टीचर' मानते हैं।

डॉर्सी जयपुर का भी दौरा करेंगे। सोमवार को वे दिल्ली में हैं जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बाद में वह आईआईटी दिल्ली में एक टाउनहॉल को संबोधित करेंगे। डॉर्सी से मुलाकात की जानकारी खुद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में दी। उन्होंने एक फोटो भी जारी किया जिसमें डॉर्सी उन्हें अपना टैटू दिखा रहे हैं।

राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'टि्वटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डॉर्सी से आज सुबह बातचीत हुई। टि्वटर दुनिया में सबसे सशक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। जैक ने बताया कि टि्वटर पर चैट को ज्यादा से ज्यादा ठीक बनाए रखने के लिए क्या किया जा रहा है और फेक न्यूज रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।'

Advertisement

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Jack Dorsey, the Co Founder &amp; CEO of Twitter dropped in to chat this morning. Twitter has grown into the most dominant “conversations” platform globally. Jack explained some of the steps being taken to keep those conversations healthy &amp; to tackle the menace of fake news. <a href="https://twitter.com/jack?ref_src=twsrc%5Etfw">@jack</a> <a href="https://t.co/TCkj6st4rl">pic.twitter.com/TCkj6st4rl</a></p>&mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1061877189153562624?ref_src=twsrc%5Etfw">November 12, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Twitter CEO, jack dorsey, congress president, rahul gandhi, fake news
OUTLOOK 12 November, 2018
Advertisement