Advertisement
08 February 2022

ट्विटर युद्ध: 'सुनो केजरीवाल...सुनो योगी' के बीच हुई कांग्रेस की एंट्री, जानें क्या कहा

पीटीआई

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी पारा अपने चरम पर है। अब दो राज्यों के मुख्यमंत्री एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार देर रात को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बाद एक कई ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला तो वहीं केजरीवाल ने भी ट्वीट कर पलटवार किया। योगी ने जहां 'सुनो केजरीवाल' से संबोधन किया तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी 'सुनो योगी' से शुरुआत की। वहीं इन दोनों के वाकयुद्द के बीच कांग्रेस की भी एंट्री हो गई और पार्टी ने दोनों पर तंज कसा।

योगी ने अपने ट्वीट में कहा, 'सुनो केजरीवाल,
जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया।

आपको मानवताद्रोही कहें या...।'

Advertisement

एक और ट्वीट में योगी ने कहा, 'केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है। जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया।'

उन्होंने ट्वीट किया, 'बिजली-पानी का कनेक्शन काटा व सोते हुए लोगों को उठा-उठा कर बसों से यूपी बॉर्डर पर भेजा गया। अनाउंसमेंट कर कहा गया कि आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं, उससे आगे यूपी-बिहार के लिए बसें मिलेंगी। यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित वापस लाई।'


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'सुनो योगी,

आप तो रहने ही दो। जिस तरह यूपी के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके टाइम्स मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।'

आप नेता संजय सिंह ने भी योगी आदित्यनाथ की भाषा पर सवाल उठाए हैं। संजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए जवाब दिया। 'सुनो आदित्यनाथ।
क्या तुमको नही लगता की तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री के बजाय चौराहा छाप नेता की है?'

दोनों दिग्गज नेताओं के बीच जारी सियासी जंग के बीच कांग्रेस भी कूद पड़ी। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दोनों नेताओं को जवाब दिया।
'सुनो योगी-केजरीवाल,
तुम दोनों ये नूरा कुश्ती करके देश को बेवकूफ न बनाओ।
सच तो ये है कि जनता की दोनों को कोई फिक्र नहीं।

दोनों ही नागपुर वालों के "अरविंद नाउ" और "योगी नाउ" हो।'

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान को 'झूठ' करार दिया कि दिल्ली सरकार ने कोविड महामारी के दौरान लोगों से दिल्ली छोड़कर जाने के लिए कहा था। दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का उत्तर देते हुए मोदी ने दिल्ली सरकार पर माइक्रोफोन का उपयोग करके रिहायशी क्षेत्रों में जाकर लोगों से शहर छोड़ने के लिए कहने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मोदी के लोकसभा में दिए भाषण की एक वीडियो क्लिप टैग करते हुए अरविंद केजरीवाल ने उनके बयान को 'सरासर झूठ' करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री का यह बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता।'



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीएम योगी, सीएम केजरीवाल, ट्विटर युद्ध, कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, Twitter war, CM Yogi, CM Kejriwal, Congress
OUTLOOK 08 February, 2022
Advertisement