मध्यप्रदेश उपचुनावः कांग्रेस का आरोप, भाजपा करना चाहती है लोकतंत्र की हत्या
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है तथा चुनाव आयुक्त से मिलकर उपचुनाव को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि करीब 22 हजार मतदाताओं के नाम फर्जी रूप से शामिल कर लिए गए हैं। भाजपा उपचुनावों में लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है।
Ahead of the two assembly bypolls in Madhya Pradesh a desperate BJP is murdering democracy, there are massive discrepancies in voter list. We met EC over this with proof: Randeep Surjewala,Congress pic.twitter.com/OMwG8xZoDM
— ANI (@ANI) February 19, 2018
आरपीएन सिंह, मोहन प्रकाश, शोभा झा कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के दबाव में निर्वाचन आयोग काम कर रहा है और फर्जी तरीके से उपचुनाव की मतदाता सूची में नाम शामिल कर लिए गए हैं। कांग्रेसी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक मतदाता के पांच-पांच सूचियों में नाम है। यह सारी साजिश राज्य की भाजपा रकार और चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने रची है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 24 फरवरी को मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। करीब 22 हजार मतदाताओं की गड़बड़ी सामने आई है। इन उपचुनावों को रद्द किया जाए तथा ऩए सिरे से मतदाता सूची बनाई जाए। इस संबंध में आयोग को एक ज्ञापन भी दिया गया।