राहुल का वार, जुमला था हर साल दो करोड़ रोजगार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके वादों को लेकर जोरदार वार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मोदी ने जितने भी वादे किए थे वे जुमले साबित हो रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया था। यह वादा जुमला निकला। इतना ही नहीं ऊपर से वैकेंसियों पर ही वार कर दिया गया।
जुमला था हर साल 2 करोड़ रोज़गार
ऊपर से वैकेंसियों पर वारनाक के नीचे होता SSC महाघोटाला
साहेब बताएं इसपर पर्दा क्यों डाला?युवाओं का भविष्य कर रहे तार तार
क्या नौकरियों पर सिर्फ़ पैसे वालों का अधिकार?Advertisementयुवाओं के भविष्य से खेलना बंद करो
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 15, 2018
व्यापम का राष्ट्रीयकरण करने वालों शर्म करो pic.twitter.com/3fytodRDbd
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नाक के नीचे एसएससी महाघोटाला हुआ पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि साहेब बताएं इस पर परदा क्यों डाला गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण युवाओं का भविष्य तार-तार हो रहा है। ऐसे में क्या नौकरियों पर सिर्फ पैसे वालों का अधिकार है।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे। उन्होंने तंज कसा कि व्यापमं का राष्ट्रीयकरण करने वालों शर्म करो।
दूसरी कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंड से किए गए ट्वीट में भी मोदी सरकार पर प्रहार किया गया। इसमें कहा गया कि जिस तरह से वित्त विधेयक 2018 बिना चर्चा के पारित कर लिया गया वह शर्मनाक है। मोदी सरकार जिस तरह से विपक्ष की चिंता की अनदेखी कर रही है वह लोकतंत्र के संचालन के लिए खतरनाक है।
It is incredibly shocking that the Finance Bill 2018 was pushed through Parliament without any discussion. The Modi Govt's act of brazenly ignoring the concerns of the Opposition is dangerous for the functioning of a democracy. pic.twitter.com/DIukn6NwnX
— Congress (@INCIndia) March 15, 2018
पार्टी के एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि आज छोटा मोदी पीएनबी घोटाले के एक महीने पूरे हो गए। भारत के इस सबसे बड़े बैंक लूट को अंजाम देने वाले विदेश में मौज कर रहे हैं और पीएम मोदी मौन हैं। पार्टी ने सवाल किया कि आप अपनी चुप्पी से किसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं मिस्टर प्राइम मिनिस्टर।
Today marks the 1-month anniversary of the #ChhotaModi PNB Scam. While the perpetrators of India's biggest bank loot are enjoying a cushy life overseas, PM Modi is as silent as ever. Who are you trying to protect with your silence, Mr. Prime Minister? #MaunModi pic.twitter.com/kNcIsr3Cx9
— Congress (@INCIndia) March 15, 2018