पंजाब चुनाव पर कांग्रेस का दांव, सिख दंगों पर माफी मांगेंगे टाइटलर
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव का असर कांग्रेस पर पड़ता दिखाई देने लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर ने कहा है कि वह 1984 सिख विरोधी दंगे में माफी मांगने को तैयार हैं। टाइटलर ने कहा, 'अगर अकाल तख्त कहे तो मैं सिख विरोधी दंगे में माफी मांगने को तैयार हूं। ऐसे में अगर अकाल तख्त कोई मुझे सजा देता है तो वो भी मैं भुगतने को तैयार हूं। टाइटलर ने बताया, 'मैं भी सिख परिवार से हूं। माफी मांगने के लिए लेकर मैंने अकाल तख्त को चिट्ठी भी लिखी है। मेरा गुरु ग्रंथ साहिब पर पूरा विश्वास है। अगर मुझे अकाल तख्त की ओर से बुलावा मिलता है तो वे मुझे जो सजा देंगे, मैं भुगतने को तैयार हूं। गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में सिख विरोधी दंगों में कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ जांच की यथास्थिति रिपार्ट पेश न करने पर दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। अदालत ने चार दिसंबर को हथियार व्यापारी अभिषेक वर्मा के बयान को देखते हुए सीबीआई को सिख विरोधी दंगों में टाइटलर के खिलाफ और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की आगे जांच का आदेश दिया था। वर्मा ने कहा था कि टाइटलर ने दंगों के एक प्रत्यक्षदर्शी को बड़ी रकम देकर और उसके बेटे को विदेश में बसाने का प्रलोभन देकर प्रभावित करने की कोशिश की थी। इससे पहले सीबीआई दो बार टाइटलर को क्लीन चिट दे चुकी है। अप्रैल 2013 में एक सत्र अदालत ने एक समापन रिपोर्ट को खारिज करते हुए सीबीआई को हत्याओं की जांच जारी रखने को कहा था। सीबीआई ने ऐसा किया, लेकिन 24 दिसंबर, 2014 को एक अन्य समापन रिपोर्ट दाखिल कर दी, जिसमें कहा गया कि टाइटलर के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।