Advertisement
12 June 2020

कर्नाटक से राज्यसभा के लिए देवगौड़ा, खड़गे समेत चार नेता निर्विरोध चुने गए

कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों पर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अशोक गस्ती और इरना कडडी को निर्विरोध चुन लिया गया है। बता दें कि कर्नाटक से कांग्रेस ने राज्य सभा सीट के लिए एक ही उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे को उतारने का फैसला किया था जिसके बाद उनको निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित किया गया है।

एक चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के सुप्रीमो एच.डी.  देवेगौड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सत्तारूढ़ भाजपा के जमीनी कैडर अशोक गस्ती और इरना कडडी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। 

रिटर्निंग अधिकारी एम.के. विशालाक्षी ने यहां एक बयान में कहा,  “गौड़ा, खड़गे, गस्ती और कडडी को जेडी-एस के कुपेन्द्र रेड्डी, कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद और राजीव गौड़ा, और भाजपा के प्रभाकर कोरे के स्थान पर उच्च सदन में सीटें भरने के लिए विधिवत रूप से चुना गया है।  25 जून को उनके पद की अवधि समाप्त हो रही है। ” 

Advertisement

19 जून को होना था चुनाव

हालांकि द्विवार्षिक चुनाव 19 जून को प्रतिद्वंद्वी होने की स्थिति में निर्धारित किए गए थे, लेकिन रिटर्निंग अधिकारी ने शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद परिणाम घोषित किया। इस दौरान कोई अन्य उम्मीदवार नहीं थे।

कांग्रेस के समर्थन से राज्यसभा पहुंचे देवगौड़ा

87 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा विपक्षी कांग्रेस के समर्थन से उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए क्योंकि उनकी क्षेत्रीय पार्टी के पास केवल 34 विधायक हैं, आवश्यक 44 वोटों में से 10 कम हैं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Unanimous election, Gowda, Kharge, 2 BJP candidates, RS from Karnataka
OUTLOOK 12 June, 2020
Advertisement