Advertisement
17 February 2016

अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की कैबिनेट सिफारिश

राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ताजा हालात पर अरुणाचल के राज्यपाल जेपी राजखोवा की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था क्योंकि कांग्रेस के असंतुष्ट नेता पुल के नेतृत्व में 31 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। इनमें कांग्रेस के 18 बागी विधायक, भाजपा के 11 विधायक और दो निर्दलीय विधायक शामिल थे। सोमवार की इस मुलाकात में पुल ने नई टीम के साथ राज्य में सरकार बनाने का दावा किया था।

सूत्रों के मुताबिक राजखोवा की रिपोर्ट मिलते ही गृह मंत्रालय ने कैबिनेट की बैठक में वहां से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश कर दी। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति मुखर्जी से अपील की थी ‌कि वह राष्ट्रपति शासन हटाने के लिए सरकार की सलाह न मानें क्योंकि राज्यपाल ने असंवैधानिक और परंपरा से हटकर कार्यवाही की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cabinet, Arunachal Pradesh, Kalikho Pul, राष्ट्रपति शासन, मंत्रिमंडल सिफारिश, कलीखो पुल
OUTLOOK 17 February, 2016
Advertisement