Advertisement
02 December 2020

केंद्रीय मंत्री ने किसानों को लेकर दिया बेतुका बयान, बोले- "इन्हें यहीं मरना था, और भी कार्यक्रम थे"

फाइल फोटो

अंबाला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर बेतुका बयान दे दिया। दरअसल, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “इन्हें यहीं मरना था। यदि उन्हें काले झंडे ही दिखाने थे तो कहीं और जाकर दिखा लेते। 7-8 जगह और भी कार्यक्रम थे। केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया और विधायक असीम गोयल अंबाला में 7 करोड़ की लागत से बनने वाले ब्रिज का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया। जिसके बाद मंत्री जी की जुबान फिसल गई और उन्होंने किसानों को लेकर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया।

 

Advertisement

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Union Minister of State, Ratan Lal Kataria, Controversial Statement, Farmers Protest, केंद्रीय राज्यमंत्री, रतनलाल कटारिया, विवादित बयान, हरियाणा, अंबाला, बीजेपी, सांसद
OUTLOOK 02 December, 2020
Advertisement