यूपी विधानसभा चुनावः डिप्टी सीएम केशव मौर्य कांटे की टक्कर में फँसे, चल रहे पीछे
लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच पहले से ही कांटे की टक्कर का अंदाजा लगाया जा रहा था। फिलहाल यह सच साबित होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। अभी तक हुई मतगणना में केशव मौर्य लगभग 4000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। हालांकि बीच 14-15 राउंड में वे 1800 वोटों से आगे हुए थे पर 22वें राउंड तक आते-आते पीछे हो गये। डा. पल्लवी पटेल ने अपनी बढ़त बनाई हुई है। अभी दो राउंड की गिनती बाकी है, पर कुछ समय के लिए काउंटिंग रोके जाने की सूचना है।
सत्तारूढ़दल भाजपा ने विधान परिषद सदस्य योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य को विधान सभा चुनाव लड़ाया था। पार्टी का कहना था कि जनता में एक संदेश जाना चाहिए कि केवल पद पाने के लिए पार्टी का कार्यकर्ता काम नहीं करता। डा. पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन हैं। अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सोनेलाल पटेल के निधन के बाद से अपना दल में दो फाड़ हो गया जिसमें अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल अपनी माँ के साथ अलग हो गईं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल एस बनाकर अपने पिताजी के आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात करती हैं। इस बीच सपा के साथ अपना दल कमेरावादी ने अपना गठबंधन किया और उसी टिकट पर केशव मौर्य के प्रतिद्वंद्वी के रूप में मैदान में आईं।