राज बब्बर का आरोप, योगी राज में सरकार के बाउंसर की तरह काम कर रही है पुलिस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में राज्य की गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ़ शनिवार को लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बब्बर ने कहा कि गरीबों लोगों को परेशान करने के लिए राज्य की पुलिस योगी सरकार के बाउसंर की तरह काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मोदी सरकार के दिखावटीपन का खुलासा हो गया। सरकार के सभी वादे जुमले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की योगी सरकार भी सभी मुद्दों पर विफल साबित हो रही है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने योगी सरकार पर जोरदार हमाला बोला। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा होती है पर राज्य में भय का माहौल बन गया। इससे लगता है कि यहां कोई सरकार ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लगता है कि राज्य में जंगल राज कायम हो गया है और लोग जेल तक में मारे जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि रेप की घटनाएं बढ़ गई हैं और जो लोग न्याय मांग रहे हैं उनपर डंडे चलाए जा रहे हैं।