Advertisement
04 February 2021

राहुल गांधी को यूपी की अदालत ने भेजा समन, पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

PTI Photo/R Senthil Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए बयान पर अयोध्या के जिला सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी को समन भेजा है। ये समन यूपी कोर्ट ने बुधवार को जारी किया है। राहुल गांधी के खिलाफ वकील मुरलीधर चतुर्वेदी ने कोर्ट में याचिका दायर की है। मुरलीधर ने बताया, "राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक बातें कही थी। न्यायालय में हमने उनके खिलाफ याचिका डाली है।"

लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। राहुल ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा था कि दुनिया के अधिकतर तानाशाहों के नाम “M” अक्षर से ही क्यों शुरू होते हैं? राहुल ने इसके पहले मंगलवार को भी एक ट्वीट में सरकार पर आरोप लगाया था कि वो किसानों को चुप करके, कुचलने की कोशिश कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, Ayodhya Court, Rahul Gandhi, PM Modi
OUTLOOK 04 February, 2021
Advertisement