अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सोनिया गांधी का नाम आने से घबरा गई है कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में 150 करोड़ रुपये की रिश्वत खाई है और अब सोनिया गांधी का नाम मामले में आने से पार्टी घबरा गई है। कांग्रेस ने 2004 से 2014 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में घोटाला किया है और अब उनकी कारगुजारियां उजागर हो रही हैं।
इतना ही नहीं कांग्रेस ने क्रिश्चियन मिशेल को इस मामले में वकील उपलब्ध करवाकर अपनी संलिप्तता प्रमाणित कर दी है। ये चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत को चरितार्थ करता है।
भाजपा नेतृत्व ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों से अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने को कहा था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मीडिया से बात की।
उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी से अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बताकर मामले को डायवर्ट करना चाहते हैं। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। वह देश की जनता को कुंठित साबित करना चाहते हैं।