Advertisement
31 December 2018

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सोनिया गांधी का नाम आने से घबरा गई है कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ

File Photo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में 150 करोड़ रुपये की रिश्वत खाई है और अब सोनिया गांधी का नाम मामले में आने से पार्टी घबरा गई है। कांग्रेस ने 2004 से 2014 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में घोटाला किया है और अब उनकी कारगुजारियां उजागर हो रही हैं।

इतना ही नहीं कांग्रेस ने क्रिश्चियन मिशेल को इस मामले में वकील उपलब्ध करवाकर अपनी संलिप्तता प्रमाणित कर दी है। ये चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत को चरितार्थ करता है।

भाजपा नेतृत्व ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों से अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने को कहा था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मीडिया से बात की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी से अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बताकर मामले को डायवर्ट करना चाहते हैं। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। वह देश की जनता को कुंठित साबित करना चाहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar pradesh, cm yogi adityanath, congress, agusta westland
OUTLOOK 31 December, 2018
Advertisement