Advertisement
07 February 2019

योगी सरकार ने पेश किया 4.79 लाख करोड़ रुपए का बजट, जानिए अहम बातें

ANI

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा पेश करते हुए चुनावी साल में सबको साधने की कोशिश की। योगी सरकार ने गोवंश के रख-रखाव से लेकर अयोध्या, मथुरा, नैमिषारण्य आदि हिंदू तीर्थस्थलों के लिए विकास के लिए बजट में जहां खुलकर पैसा दिया, वहीं मदरसों के आधुनिकीकरण और मुस्लिम बच्चों के लिए वजीफे का ऐलान भी किया। बजट में नोएडा, लखनऊ के बाद कानपुर, बनारस, आगरा वालों में भी मेट्रो की आस जगाई गई है।

4.79 लाख करोड़ रुपए का बजट

यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को 4.79 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। पिछले बजट के मुकाबले यह बजट 12 प्रतिशत अधिक है। बजट के बाद सीएम योगी ने इसे यूपी के इतिहास का सबसे बड़ बजट बताया। बजट में करीब 21, 212 करोड़ रुपए की नई योजनाओं की घोषणा की गई है। 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस अहम बजट में योगी सरकार ने धार्मिक एजेंडे के साथ ही महिलाओं, युवाओं और किसानों को विशेष तरजीह दी।

Advertisement

गोवंश के रख-रखाव के लिए करीब 450 करोड़ रुपए

गांवों में गोवंश के रख-रखाव पर 247.60 करोड़ और शहरों में कान्हा गोशाला के लिए 200 करोड़ जारी किया गया, वहीं 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया गया।

जानिए, बजट की अहम बातें-

1. उत्तर प्रदेश में 10 लाख 10 हजार और लोगों को आयुष्मान भारत के दायरे में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत यूपी सरकार ने 111 करोड़ रुपये का बजट तय किया।

2. गांवों में गोवंश के रख-रखाव पर 247 करोड़ और शहरों में कान्हा गोशाला के लिए 200 करोड़ रुपये।

3. सहकारी क्षेत्र की बंद चीनी मिलों के लिए 50 करोड़ रुपये और पीपीपी मोड पर चलाने के लिए 25 करोड़ रुपये।

4. पुलिसकर्मियों के बैरक के लिए 700 करोड़। टाइप ए, बी के लिए 700 करोड़। पुलिस की 7 लाइनों के लिए 400 करोड़, 57 फायर स्टेशन पर भवनों के लिए 200 करोड़, आधुनिकीकरण के लिए 204 करोड़।

5. बस सेवा से वंचित 14,561 गांव जोड़े जाएंगे।

6. 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बजट में सरकार व्यवस्था करेगी। इसके तहत आधुनिक तरीके से कृषि को बढ़ावा देने पर जोर होगा।

7. राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए।

8. कन्या सुमंगलम योजना के लिए 1200 करोड़ रुपए।

9. प्रादेशिक विमान के लिए 150 करोड़।

10. अनुसूचित छात्रों को 2307 करोड़।

11. निराश्रित विधवाओं को 1410 करोड़।

12. बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन का ऐलान किया गया। इसी तरह पूर्वांचल विकास बोर्ड के गठन का भी ऐलान।

13 कुशीनगर के साथ गौतमबुद्धनगर का एयरपोर्ट भी जल्द ऑपरेशनल होगा।

14. अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 200 करोड़ का बजट।

15. मेट्रो: वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज और झांसी मेट्रो के लिए 150 करोड़, वहीं कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए 175-175 करोड़ का बजट।

16. पुष्टाहार के लिए 404 करोड़ रुपये।

17. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए 6,240 करोड़ रुपये।

18. स्वास्थ्य पर बड़ा ऐलानः कैंसर संस्थान लखनऊ के लिए 248 करोड़ रुपये का ऐलान। लखनऊ में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़ रुपये। उत्तर प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय खुलेगा। बजट में 10 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया।

19. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना: 3,488 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना: 2,954 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन: 1,393 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण: 429 करोड़ रुपये, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन: 224 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttar Pradesh, yogi adityanath government, 4.97 lac crore rupees, up budget
OUTLOOK 07 February, 2019
Advertisement