Advertisement
27 January 2022

उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने हरीश रावत की सीट बदली, अब यहां से लड़ेंगे चुनाव

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत अब रामनगर की जगह लालकुआं सीट से 14 फरवरी का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

बुधवार देर रात घोषित 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची में कांग्रेस ने रावत की सीट बदली। इस सूची में पार्टी ने अपने पहले से मनोनीत उम्मीदवारों में से पांच की सीटों में बदलाव किया है।

इसने रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव में किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीटों से असफल चुनाव लड़ा था।

Advertisement

रावत ने लालकुआं सीट से संध्या दलकोटी की जगह ली है, जबकि महेंद्र पाल सिंह अब रामनगर विधानसभा क्षेत्र से रावत की जगह चुनाव लड़ेंगे। सिंह को पहले पार्टी ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामित किया था, जहां से पार्टी ने अब महेश शर्मा को मैदान में उतारा है।

डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी को और ज्वालापुर-एससी सीट से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने रुड़की से यशपाल राणा को प्रत्याशी बनाया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Uttarakhand, Congress, Harish Rawat, Lalkuan seat instead of Ramnagar, uttarakhand assembly polls, हरीश रावत, उत्तराखंड, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
OUTLOOK 27 January, 2022
Advertisement