Advertisement
09 May 2016

उत्‍तराखंड में भाजपा को झटका, कांग्रेस के 9 बागी विधायक अयोग्‍य

फ्लोर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले हाईकोर्ट का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण है। शनिवार को हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने उत्तराखंड में 10 मई यानी मंगलवार को होने वाले फ़्लोर टेस्ट में बाग़ी विधायकों को वोटिंग से दूर रहने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद बागी विधायकों के साथ मिलकर राज्‍य में सत्‍ता गठन का सपना देख रही भाजपा की सियासी चाल को चोट लगी है। शनिवार को बाग़ी विधायकों की ओर से वरिष्ठ वकील सी.ए. सुंदरम और दिनेश द्विवेदी ने पैरवी की जबकि स्पीकर और शिकायतकर्ता की ओर से कपिल सिब्बल, उनके बेटे अमित सिब्बल जैसे वकील दलील देने में जुटे थे। 18 मार्च को विधानसभा में विनियोग विधेयक पर मत विभाजन की बीजेपी की मांग का कांग्रेस के नौ विधायकों ने समर्थन किया था, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया और  27 मार्च को वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। ऐसे  संकट के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई ने स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में पेश होने का समन भी जारी किया। इस स्टिंग के कथित तौर पर उन्हें एक पत्रकार से बागी विधायकों का फिर से समर्थन हासिल करने के लिए डील करते हुए दिखाया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तराखंड, उच्‍च न्‍यायालय, कांग्रेस के 9 बागी विधायक, भाजपा को झटका, विधानसभा में शक्ति परीक्षण, uttarakhand, vote of confidence, congress, bjp, harish rawat.
OUTLOOK 09 May, 2016
Advertisement