Advertisement
07 January 2016

जीएसटी पर सरकार ने फिर मांगा कांग्रेस से सहयोग

गूगल

 संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और जीएसटी तथा रीयल एस्टेट विधेयक की राह प्रशस्त करने के लिए कांग्रेस का सहयोग मांगा। ताकि इसे आसानी से पास कराया जा सके। गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के विरोध के कारण जीएसटी विधेयक पारित नहीं कराया जा सका।

सरकार का प्रयास है कि इस विधेयक को जल्द पारित कराया जा सके ताकि इसे सभी राज्यों में लागू किया जा सके। शीतकालीन सत्र के दौरान भी इस विधेयक को पारित कराने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सरकार चाहती है कि जल्द से जल्‍द इस विधेयक को पारित कराया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद वेकैंया नायडू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस विधेयक को पारित कराना जरूरी है। अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए विशेष सत्र भी बुलाया जा सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जीएसटी, संसद, सरकार, विधेयक, कांग्रेस, भाजपा, सोनिया गांधी, वेकैंया नायडू
OUTLOOK 07 January, 2016
Advertisement