Advertisement
13 May 2025

मिसरी 19 मई को संसदीय समिति को पाकिस्तान संबंधी स्थिति की जानकारी देंगे: शशि थरूर

विदेश सचिव विक्रम मिसरी संसद की विदेश मामलों की स्थायी समिति को पाकिस्तान संबंधी मौजूदा स्थिति के बारे में 19 मई को जानकारी देंगे।

समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मिसरी समिति को पाकिस्तान संबंधी घटनाक्रम के बारे में सोमवार को जानकारी देंगे। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी स्थलों पर किए गए हमलों, उसके बाद दोनों देशों के बीच हुई सैन्य कार्रवाई और फिर कार्रवाई बंद करने पर बनी सहमति के संबंध में समिति को जानकारी दी जाएगी।

मिसरी समिति को विदेश मामलों के विभिन्न मुद्दों पर नियमित रूप से जानकारी देते रहे हैं, जिनमें बांग्लादेश और कनाडा जैसे पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों से जुड़े घटनाक्रम की भी जानकारी शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Vikram Misri, parliamentary committee, Pakistan, May 19, Shashi Tharoor
OUTLOOK 13 May, 2025
Advertisement