Advertisement
31 May 2016

राज्यसभा चुनावः मध्य प्रदेश में फंसी तन्‍खा की सीट

गूगल

गोटिया ने हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के लगभग 12 भाजपा विधायकों ने उनके नामांकन पत्र में प्रस्तावक की भूमिका अदा की है। गोटिया के चुनाव मैदान में उतरने के बाद अब यदि कोई उम्मीदवार नाम वापस नहीं लेता है तो मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिये 11 जून को मतदान आवश्यक हो जायेगा।

भाजपा ने अधिकृत तौर पर ख्यात पत्रकार एम जे अकबर और वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रणनीतिकार अनिल माधव दवे को अपना उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा की दो सीटों पर जीत तय है जबकि तीसरी सीट के लिये उसके पास तीन निर्दलीय विधायकों के बिना, नौ विधायक कम पड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्‍खा को भी इससे चुनौती मिल रही है। अगर कांग्रेस के एक भी विधायक इधर से उधर हुए तो तन्‍खा की सीट फंस जाएगी। ऐसे में अगर चुनाव होता है तो तन्‍खा और गोटिया में से किसी एक के भाग्य का फैसला होगा। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्य प्रदेश, राज्यसभा, विवेक तन्‍खा, विनोद गोटिया, भाजपा, कांग्रेस
OUTLOOK 31 May, 2016
Advertisement