Advertisement
06 September 2023

मणिपुर में हिंसा जारी, लेकिन केंद्र के लिए स्थिति 'सामान्य': कांग्रेस

कांग्रेस ने मणिपुर में संघर्ष को लेकर बुधवार को केंद्र पर फिर हमला किया और कहा कि हिंसा का चक्र चार महीने बाद भी जारी है, लेकिन मोदी सरकार के लिए राज्य में अभी स्थिति "सामान्य" है।

गौरतलब है कि विपक्षी दल का हमला मंगलवार शाम मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में पूर्ण कर्फ्यू लगाए जाने के बाद आया। X पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "जी20 नई दिल्ली में हो रहा है, जबकि इंफाल घाटी के सभी 5 जिले अगले 5 दिनों के लिए पूर्ण कर्फ्यू में रहेंगे।"

उन्होंने कहा, ''हिंसा का सिलसिला 4 महीने बाद भी जारी है, लेकिन मोदी सरकार की डबल इंजन सरकार के लिए मणिपुर में स्थिति 'सामान्य' है।'

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">G20 is happening in New Delhi while all 5 districts of Imphal Valley will be under full curfew for the next 5 days. The cycle of violence continues even after 4 months, but for Modi Sarkar’s double engine Sarkar the situation is ‘normal’ in Manipur.<a href="https://t.co/hBGvUycs27">https://t.co/hBGvUycs27</a></p>&mdash; Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) <a href="https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1699262842988531731?ref_src=twsrc%5Etfw">September 6, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इंफाल पूर्व में कर्फ्यू में छूट के घंटों को रद्द करना मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) पर समन्वय समिति (COCOMI) और इसकी महिला शाखा के आह्वान के मद्देनजर आया है, जिसमें घाटी के जिलों के सभी हिस्सों के लोगों से कर्फ्यू हटाने का अनुरोध किया गया है। चुराचांदपुर से कुछ किलोमीटर दूर बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सेना की मोर्चाबंदी की गई।

Advertisement

बता दें कि अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में जनजातीय एकजुटता मार्च आयोजित किए जाने के बाद मई की शुरुआत में मणिपुर में जातीय झड़पें होने के बाद से अबतक 160 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई सैकड़ों घायल हो गए।

मणिपुर की आबादी में मेइती लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नागा और कुकी 40 प्रतिशत से कुछ अधिक हैं और पहाड़ी जिलों में रहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Violence continues, Manipur, Centre situation normal, Congress
OUTLOOK 06 September, 2023
Advertisement