Advertisement
27 September 2025

वांगचुक देशद्रोही हो गए लेकिन आप पाकिस्तान से क्रिकेट खेल सकते हैं: ठाकरे का केंद्र पर वार

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। ठाकरे ने सवाल उठाया कि जिस वांगचुक ने भारतीय सेना के लिए कठिन इलाकों में काम आने वाला सोलर टेंट विकसित किया, उसे ही ‘देशद्रोही’ करार देकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है।

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो सेना के लिए तकनीक तैयार करता है, उसे जेल भेज दिया गया और जिसे आतंकवाद फैलाने वाला पाकिस्तान कहा जाता है, उसके साथ क्रिकेट खेला जा रहा है। यह कैसी देशभक्ति है?”

उन्होंने अपील की कि “देशभक्त एशिया कप फाइनल (भारत-पाकिस्तान मैच) का बहिष्कार करें और कंपनियां भी इस मैच के दौरान विज्ञापन न दें।”

Advertisement

पर्यावरण कार्यकर्ता और लद्दाख एपेक्स बॉडी (LAB) व कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (KDA) के प्रमुख चेहरों में से एक सोनम वांगचुक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया।

उन पर यह कार्रवाई लद्दाख में हिंसक प्रदर्शनों के बाद हुई, जिनमें 4 लोगों की मौत और 90 से अधिक घायल हुए। वांगचुक लंबे समय से लद्दाख को राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा दिलाने के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।

विपक्षी दल लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं कि जब पाकिस्तान भारत में आतंक को बढ़ावा देता है, तब उससे खेलकूद के जरिए रिश्ते क्यों बनाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने आए थे। यह दोनों टीमों का पहला मुकाबला था मई में हुई ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई के बाद, जिसमें भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल को हुए, जिसमें 26 लोग मारे गए) के जवाब में पीओके में आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sonam wangchuk arrest, ladakh violence, uddhav Thackeray, india pakistan cricket
OUTLOOK 27 September, 2025
Advertisement