16 March 2021
वसीम रिजवी पर भड़के शाहनवाज हुसैन, कहा- माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने वसीम रिजवी के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे कोरा बकवास बताया और घोर असहमति जताई है।
श्री हुसैन ने मंगलवार को यहां कहा, "पवित्र कुरान शरीफ से कोई भी 'आयत' को हटाये जाने के श्री रिजवी के विचार से हम सहमत नहीं है। भाजपा कुरान शरीफ समेत सभी पवित्र ग्रंथों का सम्मान करती है और किसी तरह की बकवास एवं छेड़छाड़ का घोर प्रतिकार करती है। इस तरह के बकवास की जितनी भी कड़ी निंदा की जाए वह कम है।"
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा से श्री रिजवी का दूर-दूर तक किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। उनकी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने रिजवी के बयान पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह का हरकत करने वालों को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।