Advertisement
24 April 2025

आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा देंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी, पीएम मोदी का पहलगाम आतंकी हमले पर पहला बयान

ट्विटर/एएनआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने अपने संबोधन से पहले पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।

पीएम मोदी ने पहली बार पहलगाम आतंकी हमले पर सार्वजनिक संबोधन में कहा कि इस हमले में शामिल एक एक आतंकवादी और उनके आकाओं का पता लगाएगा, उन्हें खोजेगा और ऐसी सजा देगा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

उन्होंने अंग्रेज़ी में कहा, "आज बिहार की धरती से मैं पूरा दुनिया को ये संदेश देता हूं कि भारत हर आतंकी को पहचानकर, खोजकर सज़ा देगा और उन्हें समर्थन देने वालों को भी। हम उन्हें धरती के आख़िरी कोने तक भी छोड़ेंगे नहीं। आतंकवाद कभी भी भारत की आत्मा को तोड़ नहीं सकता।"

Advertisement

"आतंकवाद को बिना सज़ा दिए छोड़ा नहीं जाएगा। न्याय के लिए जो कुछ भी प्रयास किए जाने चाहिए होंगे वो किए जाएंगे। पूरा देश इस संकल्प में एकसाथ खड़ा है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर शख़्स हमारे साथ है। मैं अलग-अलग देशों और वहाँ के लोगों को शुक्रिया कहता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा देश व्यथित है। उन्होंने कहा," 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है, उससे पूरा देश व्यथित है। पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख और आक्रोश एक जैसा है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा," ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत ही स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचनेवालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। "अब आतंकियों की बची ज़मीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंकी आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punish terrorists, PM Narendra Modi, first statement, Pahalgam terror attack
OUTLOOK 24 April, 2025
Advertisement