पंजाब: मुख्यमंत्री बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी का ऐलान- किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने पहले संबोधन में किसानों के प्रति एकजुटता दिखाई है। उन्होंने कहा, 'पंजाब सरकार किसानों के साथ है।' साथ ही उन्होंने किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करने का भी ऐलान किया।
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'कांग्रेस ने आम आदमी को मुख्यमंत्री बनाया है। मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं। हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ़ करेंगे।'
राज्य के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि हम किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं, किए गए सभी वादे पूरे होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है। हम केंद्र सरकार से तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेना का निवेदन करते हैं। यह आम आदमी की सरकार है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया। हम उनके काम को आगे ले जाएंगे।
बता दें कि लंबे वक्त से जारी खींचतान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सोमवार को दलित नेता और लगातार तीन बार विधायक रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है।