10 April 2015
नेता के घर से हथियार बरामद
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छानबीन के दौरान कांग्रेस नेता रामबीर शौकीन के घर से प्रतिबंधित हथियार एके-47 और एक एसएलआर बरामद की है।
पुलिस का कहना है कि एके-47 राइफल उत्तराखंड पुलिस की है। यह राइफल कुख्यात बदमाश अमित भूरा ने भागते वक्त पुलिस से लूटी थी।
उस वक्त अमित भूरा के साथ हाल ही में गिरफ्तार हुआ दिल्ली का वांटेड बदमाश नीरज बवाना भी था। गौरतलब है कि रामबीर शौकीन नीरज बवाना के मामा लगते हैं।