Advertisement
14 May 2019

कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान पत्थरबाजी, झड़प और लाठीचार्ज

ANI

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। रोडशो के दौरान हुई पत्थरबाजी में भाजपा के कई समर्थकों के अलावा पत्रकारों को भी चोटें आईं। जगह-जगह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा समर्थकों में झड़प भी हुई, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया।

बताया गया कि अमित शाह के रोडशो के दौरान ट्रक पर डंडे फेंके जाने से झड़प शुरू हो गई। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। आखिरी दौर के चुनाव से पहले अमित शाह मंगलवार को कोलकाता में रोडशो करने पहुंचे। इस रोडशो में जगह-जगह भाजपा समर्थकों के साथ टीएमसी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं से झड़प होती रही।

अमित शाह ने कहा- टीएमसी के गुंडे बौखला गए

Advertisement

रोडशो के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आज जिस तरह भाजपा के रोडशो को हर नागरिक से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, उसी की वजह से टीएमसी के गुंडे बौखला गए और हमला किया। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि इस कोलाहल में भी रोडशो चलता रहा है और पूर्व निर्धारित स्थान और समय पर समाप्त हुआ।

लेफ्ट कार्यकर्ताओं से झड़प

पीटीआई के मुताबिक, जब अमित शाह का रोडशो कॉलेज स्ट्रीट पर कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बाहर से गुजरा तो बीजेपी और लेफ्ट पार्टियों के छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

रोडशो से पहले मोदी और शाह के पोस्टर उतारे गए थे

रोड शो से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर उतारने का वीडियो सामने आया था। इस घटना के बाद टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच भारी बवाल शुरू हो गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करार दिया। भाजपा का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भाजपा के खिलाफ किया जा रहा है।

 


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal, BJP President, Amit Shah, Kolkata
OUTLOOK 14 May, 2019
Advertisement