कश्मीर में कुछ नहीं बदलेगा, सब एेसे ही चलता रहेगाः नटवर सिंह
पड़ोसी देश पाकिस्तान में हुए राजनैतिक बदलाव और कश्मीर के बारे में भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता नटवर सिंह ने कहा है कि वे एक इंच जमीन भी नहीं देंगे और हमारी सेना आधा इंच जगह भी कश्मीर में उन्हें नहीं देगी, यही स्थिति बनी रहेगी। जहां भी इमरान खान आज पहुंचे हैं, वह पाक सेना की वजह से पहुंचे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम पिछले 70 साल से शांति कायम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस रास्ते में रोड़े पाकिस्तान की तरफ से अटकाए जा रहे हैं। इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर कहा था कि वहां की सेना तय करेगी कि इमरान की सरकार भारत से कब, कितनी और किस मसलों पर बात करेगी।
भारत और पाक के रिश्ते काफी समय से तल्ख चले आ रहे हैं। आए दिन सीमा पर आंतकियों की गोलाबारी और घुसपैठ रहती है। भारत की तरफ से उसका जवाब दिया जाता रहा है।