मुख्यमंत्री पद को लेकर मिथुन ने किया इरादा साफ, कहा बनने को तैयार, क्या करेगी भाजपा
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती भले ही चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मगर पार्टी ने उन्हें स्टार कैंपेनर का दर्जा जरूर दिया है। वहीं अब बीजेपी की ओर से सीएम कैंडिडेट बनने को लेकर भी उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया है। अभिनेता का कहना है कि पार्टी अगर चाहेगी तो वह ज़रूर सीएम बनेंगे।
आजतक के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं? तो इसके उत्तर में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा नेशनल पार्टी है, बहुत बड़ी पार्टी है, पार्टी का एक अपना स्ट्रक्चर है। यदि पार्टी को लगता है कि मुझमें मुख्यमंत्री बनने की योग्यता है तो निश्चित तौर पर बनूंगा। मिथुन ने कहा कि मेरी पार्टी में बहुत सारे लोग मुख्यमंत्री पद के काबिल हैं। सीएम का फैसला अलाकमान लेगा। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
टीवी कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यदि पीएम मोदी कह दें तो वह ममता बनर्जी के खिलाफ भी चुनाव लड़ जाएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ऐसा नहीं कहेंगे।
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं राजनीति में गरीबों की सेवा करने के लिए आया हूं। मैं उस समय भी मजदूर यूनियन से जुड़ा रहा, जब मैं स्टार था। मुझे टीएमसी में लोगों की सेवा करने का मौका नहीं मिला। भाजपा में राजनीतिक करियर बनाने नहीं आया।
भाजपा में बाहर से आने वाले लोगों के प्रश्न पर मिथुन ने कहा कि दूसरों के फ्लॉप गिनाने से मेरी पिक्चर हिट नहीं होगी। मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मैं स्वयं भी मानता हूं कि राज्यसभा के लिए फिट नहीं था।