Advertisement
19 January 2020

जब संसद खराब कानून बनाती है तो उसका अंत अदालत में होता है: हामिद अंसारी

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि जब संसद खराब कानून बनाती है तो उसका अंत अदालत में होता है, जहां पर जज वह करते हैं जो सांसदों को करना चाहिए। संसद 2020  नाम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे कानून तब बनते हैं, जब संसद और विधानसभाएं तत्कालीन शासक के मत को प्रोत्साहित नहीं करतीं। उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि संसद और विधानसभा सत्र अब रस्म अदायगी भर रह गए हैं।

पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी ने कहा, ''जब हम खराब कानून बनाते हैं तो देर सवेर उनका अंत किसी हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में होता है। जो काम संसद को करना चाहिए, वह न्यायाधीशों द्वारा होता है।''  उन्होंने कहा कि इस खामी को दूर किया जाना चाहिए. राज्यसभा के पूर्व सभापति ने कहा कि संसद पहले दस दिनों के लिए बैठती थी, अब साल में 60 बैठकें होती हैं मगर अन्य देशों में विधायिका 120 से 150 दिनों तक बैठती है।

चर्चा के लिए समय की जरूरत होती है

Advertisement

अंसारी ने कहा कि कोई भी कानून या नियम बनाने के लिए चर्चा के लिए समय की जरूरत होती है लेकिन संसद और विधानसभाओं के सत्र आज अधिक रस्मी हो गए हैं, जहां पर आप मिलते हैं, कुछ चीजें कहते हैं, कुछ दिनों तक साथ रहते हैं और चले जाते हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र में सहमति और लोगों की इच्छाओं की अभिव्यक्ति जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में परामर्श प्रक्रिया निष्पक्ष और खुली होनी चाहिए।

सीएए-एनआरसी पर विरोध के बीच अंसारी का बयान

पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी का बयान ऐसे वक्त में आया है जब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई गैर भाजपा शासित राज्यों ने इसे अपने यहां इसे लागू नहीं करने की भी बात कही है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार इस कानून को सरकार से वापस लेने की मांग कर रहे हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Parliament, bad laws, former V-P Ansari, caa
OUTLOOK 19 January, 2020
Advertisement