Advertisement
25 April 2016

जब मेनका ने की सोनिया की तारीफ

मेनका ने बताया कि किस तरह सोनिया गांधी के एक रिश्तेदार ने दुकान खोल रखी थी और लोगों से काम के लिए आने के लिए कहता था, इस पर सोनिया गांधी ने अखबार में एक विग्यापन देकर लोगों से कहा कि उस व्यक्ति के पास नहीं जाएं बल्कि विभाग के अधिकारियों के पास जाएं। पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में कल अधिकारियों से बात कर रही थीं।

 

मेनका की प्रतिक्रिया बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में आयी। मंत्री ने जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार यादव से कहा कि वह विभाग के सभी लिपिकों को हटा दें तो यादव ने कहा कि उनके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है। उसके बाद मेनका ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिकों के खिलाफ सतर्कता जांच कराये जाने का वादा किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस अध्यक्ष, जेठानी, सोनिया गांधी , केन्द्रीय मंत्री, मेनका गांधी,
OUTLOOK 25 April, 2016
Advertisement