Advertisement
10 April 2017

भाजपा विधायक बोले, राम मंदिर का विरोध किया तो सिर काट कर रख देंगे

google

भाजपा विधायक राजा सिंह ने कहा, 'राम मंदिर के लिए जान दे भी सकते हैं और दूसरों की जान ले भी सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि आने वाली राम नवमी तक राम मंदिर निश्चित रुप से बना जाएगा।

हैदराबाद के यह विधायक अक्‍सर विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं।  गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद को कोर्ट से बाहर सुलझाने का सुझाव दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव के बाद आए दिन राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा नेताओं के तरह तरह के बयान आ रहे हैं।

कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि कोर्ट से बाहर दोनों पक्षों को बातचीत कर इस मसले का हल निकालना चाहिए।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राम मंदिर, अयोध्‍या, हैदराबाद, भाजपा विधायक, Hyderabad, bjp mla, ram temple, threat
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement