Advertisement
26 March 2017

बीजेपी एमएलए बोले, भारत माता की जय नहीं बोलने वालों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा

google

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए और संकीर्ण बयान दे बैठे। उन्होंने  कार्यक्रम के दौरान कहा ‘जो वंदे मातरम् कहने में संकोच करते हों, भारत माता की जय कहने में जिनका सीना चौड़ा न होता हो दर्द सा महसूस होता हो, जो गऊ माता को भी न मानते हों, उनकी हत्या करते हों, मैंने वादा किया था, ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा’।

बीजेपी विधायक के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी के ये बड़बोले विधायक यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली के उसी कवाल गांव के हैं, जहां 3 हत्याओं के बाद दंगे की चिंगारी फैली थी।

तब विक्रम सैनी सिर्फ कवाल गांव के प्रधान थे और अब विधायकी का टिकट लेकर मोदी लहर में पहली बार विधायक बन गए हैं।

Advertisement

शामली के ही थाना भवन इलाके से विधायक सुरेश राणा के राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मंच सजा तो राणा के बगल मे बैठे सैनी जोश में वो सब बोल गए जो नहीं बोलना था। विक्रम सैनी और सुरेश राणा पर दंगा भड़काने के आरोप रहे हैं और विक्रम सैनी तो जेल भी जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, विधायक, भारत माता, गाय, संप्रदाय, यूपी, bjp, mla, up, india, cow
OUTLOOK 26 March, 2017
Advertisement