दिल्ली का सीएम कौन: भाजपा विधायक दल की बैठक आज, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हुआ ये बड़ा ऐलान
दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बुधवार शाम होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा। यह बैठक पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होगी और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही यह भी तय हो गया है कि नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में होगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोपहर 12:35 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को पद की शपथ दिलाएंगे।
इसके बाद पार्टी नेता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे और 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथग्रहण होगा। सीएम पद के लिए अब भी सस्पेंस जारी है। सरकार की कमान किसके हाथ होगी, इसका खुलासा मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर विधायक दल की बैठक में ही होगा।
कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केन्द्रीय मंत्री तथा एनडीए के मुख्यमंत्री एवं उप-मंत्री उपस्थित रहेंगे।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को दिल्ली भाजपा विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऐतिहासिक घटना होगी। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने एक तानाशाह शासक को उसके झूठ, छल और धोखाधड़ी की सजा दी है।
एएनआई से बात करते हुए चुघ ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है। ये प्रचुर आशीर्वाद जनादेश में बदल गए हैं। कल दिल्ली में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। मुझे लगता है कि रामलीला मैदान में होने वाला यह दिल्ली का सबसे ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। दिल्ली के लोगों ने एक अत्याचारी शासक को उसके झूठ, धोखे और धोखाधड़ी के लिए दंडित किया है।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह शहर विश्वस्तरीय राजधानी बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समारोह में आम लोग सबसे बड़े वीआईपी होंगे और प्रधानमंत्री मोदी तथा नए मंत्रिमंडल को आशीर्वाद देंगे।
उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विश्वस्तरीय राजधानी बनने की ओर अग्रसर होगी। हर गरीब, आम आदमी सबसे बड़ा वीआईपी है और वे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नए मंत्रिमंडल को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहेंगे। समारोह कल सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।"
मुख्यमंत्री पद के लिए तो कई विधायक दौड़ में हैं, लेकिन आखिरी फैसला आज विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेगी। उन्हें नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की सूची भी सौंपी जाएगी। इसके बाद उपराज्यपाल प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजेंगे।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय टीम से नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे जो प्रस्ताव से आलाकमान को अवगत कराएंगे। नियमों का उल्लंघन न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।
इन नामों पर चल रही है चर्चा
मुख्यमंत्री के लिए प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, शिखा राय, रवींद्र इंद्रराज सिंह व कैलाश गंगवाल के नामों की चर्चा है। यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर चौंका सकती है। राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस तरह की परिपाटी देखने को भी मिली है।
भाजपा पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है।